शिवपुरी। बैराड़ के पटवारी रजनीश धाकड़ को एसडीएम पोहरी जेपी गुप्ता ने निलंबित कर दिया। पटवारी हल्का नम्बर 112 फुलीपुरा पर तैनात पटवारी के सम्बंध में अनेक शिकायत मिलीं थीं। जिनमें सीएम हेल्पलाइन शिकायत का समय पर जबाव न दिया जाना, पटवारी मुख्यालय पर मौजूद न रहना, नामांतरण, बटवारे के प्रकरण 241, 243, 245, 249/2020-21/अ-6 के आदेश को अभिलेख में अमल न करने को लेकर जो कारण बताओ नोटिस दिया गया उसका जबाव नहीं दिया। न ही प्रकरण पर कोई कारवाई की। जिसके चलते तहसीलदार बैराड़ से एसडीएम को भेजे गए प्रतिवेदन पर उसे निलंबित कर दिया गया। निलंबन के बाद रजनीश को तहसील कार्यालय बैराड़ पर रहने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें