शिवपुरी। वीर सावरकर पार्क में सोमवार की सुबह खासा हंगामा हो
गया। झगड़े के हालात निर्मित हुए तो देहात पुलिस को मौके पर जाना पड़ा। छात्र छात्राओं के साथ पार्क स्टाफ की बहसबाजी के बाद झगड़े की बात कही जा रही है। बाद में नगर के एक जागरूक युवा नेता ने पूरी पड़ताल के बाद मामले में आपसी समझौता करवाया।

वो दिन दूर नहीं जब इस पार्क में कोई बहुत बड़ी और समूचे सहर की प्रतिष्ठा पर हमेशा के लिए दाग लगाने वाली घटना घटित होगी,
जवाब देंहटाएंया शायद ये पार्क भी कही विवादास्पद कश्मीर या सीरिया जैसा स्थान हासिल कर ले