बामोरकला। (संतोष ख़बरदार की रिपोर्ट) पांच विमानों व जिनवाणी जी की पालकी शोभायात्रा निकली। जिसमें सैकड़ों की संख्या में विभिन्न प्रदेशो, शहरों व ग्रामीण कस्बों तथा चौरासी क्षेत्र से आये जैन समाज के लोग शामिल हुए। सिद्ध चक्र महा मंडल विधान के समापन के पश्चात हवन पश्चात एक विशाल शोभायात्रा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। तथा जल बिहार, शांति घारा की गई। चारित्र चंदिका, वात्सल्य मूर्त्ति, करुणा मति,ज्ञानपुंज आर्यिका श्रेष्ट श्री बिज्ञान मति माता जी के 37वां संयम
दीक्षा महोत्सव व सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन अवसर का यह कार्यक्रम।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें