शिवपुरी। शिवपुरी में रेनॉल्ट एक और धमाका करने जा रही है। बहुप्रतीक्षित kiger कार की लांचिंग 25 को होने जा रही है। कार्यक्रम में राजनीति जगत की सौम्य सरल हस्ती राजू बाथम जिला अध्यक्ष भाजपा एवम उतने ही संवेदनशील, सह्रदय एसपी राजेश सिंह चन्देल के मुख्यातिथ्यय में यह लॉन्चिंग होने जा रही है। अनुज भटनागर- उज्ज्वल अवस्थी सौम्या मोटर्स प्रा लिमिटेड शिवपुरी ने बताया कि दोपहर 1 बजे। रोनॉल्ट शोरूम होली बड्स स्कुल के पास गुना बाईपास रोड शिवपुरी पर कार्यक्रम आयोजित है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें