Responsive Ad Slot

Latest

latest

ये Service होने जा रही कल से बंद, आज ही ले लीजिए Google से Backup, नहीं तो उड़ जाएगा सारा Data

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। Google ने जो जानकारी दी है आप उसके बारे में जानते हैं क्या ? उसने कहा है कि प्ले म्यूजिक सर्विस बन्द हो रही है। अब इस सर्विस को सर्वर से डिलीट भी कर दिया जाएगा इसलिए सभी यूजर्स 24 फरवरी, 2021 से पहले Play Music से अपना डेटा हटा लें। इसके बाद कंपनी इस सर्विस को अपने सर्वर से भी डिलीट कर देगी। इसका मतलब है कि भविष्य में यूजर्स इस सर्विस में मौजूद अपना डेटा कभी वापस नहीं ले सकेंगे। बता दें कि Google अपनी एक सर्विस बंद करने जा रही है। बड़ी बात ये है कि Google इस सर्विस का पूरा डेटा अब डिलीट कर देगी यानी इस सर्विस में मौजूद कोई भी सूचना दोबारा नहीं मिल सकेगी। इससे पहले की आपका डेटा भी डिलीट हो जाए, आप बैकअप ले लीजिए।
कौन से डेटा का हो सकता है नुकसान
कई यूजर्स ने अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी, लेन-देन और म्यूजिक फाइल्स को Play Music में अपलोड किया था। कंपनी का कहना है कि 24 फरवरी के बाद आप इस सर्विस में मौजूद कोई भी डेटा वापस नहीं पा सकेंगे।
YouTube Music है रिप्लेसमेंट
जानकारी के मुताबिक Google ने Play Music को YouTube Music से रिप्लेस कर दिया है। तमाम Play Music यूजर्स और उनके डेटा को YouTube Music में माइग्रेट किया जा रहा है।
इस तरह ले सकते हैं बैकअप
Play Music का बैकअप लेने के लिए आप YouTube Music की मदद ले सकते हैं। आप प्ले स्टोर से YouTube Music डाउनलोड करके अपना म्यूजिक ऐप का पूरा डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129