रन्नौद। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के
खरैह की पुलिया के पास एक अनियंत्रित ट्रेक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में भतीजा और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार राकेश पाठक पुत्र रामनिवास पाठक उम्र 42 साल निवासी डगपीपरी अपनी बाइक से अपने भतीजे रामू पुत्र राजेन्द्र पाठक उम्र 18 साल और भतीजी कोशिका पुत्री राजेन्द्र पाठक उम्र 24 साल के साथ शिवपुरी से वापस अपने घर जा रहे थे तभी खरैह की पुलिया के पास किसी अज्ञात ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी जिससे राकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में भतीजा और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर रन्नौद पुलिस मौके पर पहुच गई, जब तक अज्ञात वाहन मौके से भाग गया, पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए बदरवास उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। घटना स्थल से पांच सो मीटर दूरी पर रघुवंशी ढावा है जहाँ सीसीटीवी लगा हुआ था। जब उससे देखा तो 6:53 मिनट पर एक आयशर ट्रेडर्स निकला है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रेक्टर में भूसा भरा हुआ था, एक लाईट बंद थी इतना ओवरलोड भरा हुआ था कि रात्रि के समय राकेश ने समझ नही पाया कि ट्रेक्टर है या मोटरसाइकिल, भतीजा रामू पाठक ने बताया कि हम शिवपुरी से अपने घर जा रहे थे खरैह निकलते ही एक कॉल आया तो उसमें विजी हो गया मुझे तो तब पता चला कि डाईरेक्टर हिट मोटरसाइकिल में लगी। मैं और मेरी बहन बेहोश हो गए चाचा के ऊपर से ट्राली निकल गई। उन्होंने कहा कि राकेश की 5 बेटिया और 4 साल का बेटा छोड गये। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि राकेश पाठक रन्नौद क्षेत्र का एक जाना पहचाना नाम था आज उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें