मुरैना। (अजय दंडोतिया की रिपोर्ट) शहर की सब्जी मण्डी में कुछ सब्जी विक्रेताओं ने नगर पालिका के बैठक वसूली ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बैठक वसूली ठेकेदार हमें पर्ची तो 10 रूपये की देते हैं लेकिन इसके बदले हमसे 40 रूपये लेते हैं। अगर हम इसका विरोध भी करते हैं तो उक्त ठेकेदार हमें यहा ठेला नहीं लगाने देता और डरा धमकाकर भगा देता है। मजबूरन हमें 10 रूपये की पर्ची के बदले 40 रूपये देने पडते हैं। इस बात की शिकायत कई बार नपा के आला अधिकारियों को भी की गई लेकिन आज तक हमारी समस्या का निराकरण नहीं हो सका। इधर कथित तौर पर बताया गया है कि मण्डी बैठक वसूली का ठेका लेने के लिये ठेकेदार ने जरूरत से ज्यादा राशि टेण्डर प्रक्रिया में भर दी जिसको पूर्ति करने वह शासन द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि सब्जी विक्रेताओं से मण्डी में वसूल करता है। कार्यवाही न करने को लेकर यह पता चला है कि नपा के अधिकारी ले देकर कई बार ठेकेदार के खिलाफ शिकायत मिलने पर भी किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करते। वहीं ठेकेदार लगातार गरीब सब्जी वालों को डरा धमकाकर तय राशि से अधिक राशि बैठक वसूली के नाम पर वसूल कर रहा है। एक दो सब्जी विक्रेताओं को तो ठेकेदार द्वारा भगा भी दिया गया है उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने पर्ची में लिखी राशि से अधिक राशि देने से साफ तौर पर मना कर दिया तो वसूली ठेकेदार और उसके गुर्गे भडक गए व कथित तौर पर सब्जी विक्रेता को वहां से भगा दिया। अब देखना यह है कि जिला कलेक्टर के संज्ञान में यह मामला आने के बाद क्या कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें