शिवपुरी। क्रिकेट की बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक बार फिर से कोरोना काल के बाद वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां द्वारा आगा1ी 10 मार्च से स्थानीय तात्याटोपे खेल परिसर(पोलोग्राउण्ड मैदान) में नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 15 वर्ष तक की आयु के खिलाडिय़ों को प्रवेश मिलेगा और इन्हीं खिलाडिय़ों की टीम बनाकर उनके बीच मुकाबला कराया जाएगा ताकि यह खिलाड़ी आपस में खेलकर एक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। इसे लेकर प्रशिक्षण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां ने बताया कि विगत 35 वर्षों से इसलिए क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वह बच्चे जो कहीं ना कहीं अर्थाभाव या किसी एकेडमी में शामिल नहीं हो पाते है उन्हें क्रिकेट की बारीकियों का अनुभव स्वयं की निगरानी में प्रशिक्षण प्रदान कर आगे बढ़ाया जाऐ इसे लेकर खिलाडिय़ों के खेल का कौशल निखारने के लिए यह नि:शुल्क छोटे खां क्रिकेट अकादमी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि इस शिविर के माध्यम से खिलाडिय़ों को शामिल कर उनके खेल को पहचाना जा सके और इन्हीं में से टीम बनाकर उनके खेल को आगे बढ़ाया जाए। इस दौरान इस शिविर में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को अपना पंजीयन कराना होगा इसके लिए टेकरी बाजार गल्र्स रोड़ के समीप स्थित छोटे खां स्पोर्ट्स शॉप पर फार्म प्राप्त कर अपना पंजीयन कराना होगा तत्पश्चात पंजीकृत खिलाडिय़ों का फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा और इसके बाद उन्हें इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया जाएगा जहां जिस खिलाड़ी का जिस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन होगा उसे वहां निखारा जाएगा ताकि वह आगे क्रिकेट में अपना भविष्य बनाएं और इसे लेकर उसे रणजी खिलाडिय़ों के माध्यम से भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इस नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर के दौरान शामिल खिलाडिय़ों के बीच ही टूर्नामेंट भी कराया जाएगा जिसमें शहर के विभिन्न समाजसेवी व संस्थाओं और सहयोगियों के द्वारा टीमें बांटकर उन्हें एसपीएल शिवपुरी प्रीमियर लीग की तर्ज पर क्रिकेट का मुकाबला भी कराया जाएगा और आकर्षक पुरूस्कार भी बांंटे जाऐंगें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें