शिवपुरी। डायल 100 लोगों की किस तरह मदद कर सकती है यह तब देखने को मिला जब एक घर से परिवारजनों द्वारा निकाल दिए गए बुजुर्ग की मदद के लिये जा पहुंची। उन्हें साथ लिया फिर वर्द्धाश्रम छोड़ा। दरअसल जिला शिवपुरी एफआरवी 07 नोडल प्वाइंट माधव चौक को भोपाल कंट्रोल रूम से संदेश मिला कि एक 60 साल का आदमी थाना सरवाया क्षेत्र में उसके बच्चों ने घर से बाहर निकाल देने के बाद सड़क पर पड़ा हुआ है। तत्काल मौके पर जाकर एफआरबी07 ने उनकी सुध ली और उनको रुद्रा आश्रम में छोड़ा। यह नेक कार्य पुलिस स्टाफ सैनिक 87 रविकांत शर्मा एवम पायलट समर खान ने किया। इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें