Responsive Ad Slot

Latest

latest

कल से हर हाल में 'मास्क' 'सेनिटाइज', 'दूरी' जरूरी, 11 फिर 7 बजे बजेगा सायरन, माधवचोक पर कलक्टर, एसपी के साथ होंगे 'आप और हम'

सोमवार, 22 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। 23 मार्च यानि कल से अगले सात दिन तक दिन में दो बार 11 और 7 बजे प्रदेश भर में सायरन बजेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये एलान कर दिया।
जागरूकता के लिए अगले एक सप्ताह तक रोजाना सुबह 11 बजे और शाम को दो मिनट के लिए सायरन बजाए जाएंगे। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग ओर सैनिटाइजिंग को लेकर अपील की जाएगी। नगर में 23 की सुबह 11 बजे कलक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल, एएसपी प्रवीण भूरिया, सीईओ एचपी वर्मा, एसडीएम अरविंद वाजपेयी, एसडीओपी सुधीर कुशवाह सहित
अन्य अधिकारी नगर के ह्र्दयस्थल माधव चोक पहुंचेंगे। इनके साथ आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य रहेंगे।
मास्क, गोले आवश्यक
आज सीएम शिवराज सिंह ने आपदा प्रबंधन के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात की। जिसमें सायरन बजाने बीजेपी पार्टी के सभी विधायक, मंत्री, नेताओ की भागीदारी से कोरोना को रोकने कहा। मास्क के लिये जागरूकता लाने सभी से सहयोग की अपील की। क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों को कल सड़क पर निकलकर लोगों से मास्क लगाने की अपील करने, दूरी के लिए दुकानों पर रस्सी बांधने, गोले बनाने की बात कही। भोपाल में सीएम खुद गोले बनाते कल नजर आएंगे। जिलों में नेता, कलक्टर, एसपी, आपदा प्रबंधन के सभी साथी भागीदारी करेंगे।
समाजसेवी संस्थाए भी आमंत्रित
कलक्टर ने नगर के सभी सामाजिक संस्थाओं के सदस्य भी 11 बजे चौराहे पर आमंत्रित किये हैं। शाम को 7 बजे नीलगर चौराहे टीम जाकर जागरूक करेगी। 
बाजार में निकलेंगे सभी
कल से घर से निकलते समय दुकान की चाबी भले ही भूल जाना लेकिन मास्क, सैनिटाइजर, सुरक्षित दूरी के इन्तजाम सुबह 11 के पूर्व कर लेना वर्ना अब रोज बाजार में आने वाला जिला प्रशासन का अमला सख्ती भी करेगा। चालान भी होंगे। इसके बाद रोको-टोको अभियान चलेगा।
रात 10 से सुबह 6 तक कर्फ्यू
जल्द ही जिले में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहा करेगा। सीएम ने कलक्टर को बैठक में यह तय करने कहा था। 
रविवार नहीं मंगल या शनिवार को बाजार बंद
इधर मंगलवार या शनिवार को बाजार बंद रखने का निर्णय जल्द होने वाला है। सैलून, आईटीबीपी, सीआरपीएफ आदि के साथ सरकारी कर्मचारियों के लिये रविवार बन्द का निर्णय अब बीते कल की बात हो सकता है। अभी मोहर लगना बाकी है। 
हॉट स्पॉट से आते ही दे जानकारी वर्ना 500 का दंड
जिन लोगो के परिजन या मेहमान इंदौर, भोपाल, जबलपुर, महारास्त् जैसे अन्य हॉट स्पॉट से आएंगे उनकी तत्काल जानकारी 1075 पर देनी होगी। वर्ना पकड़े या छुपाने पर 500 दंड लगेगा। कारवाई होगी।
जीवन शक्ति अभियान भी
औद्योगिक विकास निगम द्वारा मुफ्त में फेस मास्क वितरण किया जाएगा। यह वितरण उन लोगों को किया जाएगा, जो मास्क नहीं पहनते हैं और उन पर जुर्माना किया जाएगा।
यहां मेले, जुलूस पर रोक
इंदौर भोपाल समेत 11 जिलों में रोजाना 20 से ज्यादा केस आ रहे हैं। इसलिए यहां होली पर मेले और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। त्योहार पर मामूली संख्या में ही लोग इकट्‌ठा हो पाएंगे। शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी आने वाले लोगों की संख्या सीमित रहेगी। रोजाना 20 से अधिक मरीज वाले जिलों में इंदौर, भोपाल के अलावा जबलपुर, ग्वालियर, खरगोन, उज्जैन, सागर, बैतूल, रतलाम, छिंदवाड़ा और खंडवा शामिल है। यहां प्रतिबंध लागू होंगे। जबकि जिले के निर्णय आपदा प्रबधन के सदस्यों के मत लेकर कलक्टर तय करेंगे। इसलिए शिवपुरी में भी मेलो धार्मिक आयोजनों पर टोटल रोक रहेगी।
होला महल्ला नहीं होगा
पडोरा गुरुद्वारे में हर साल की तरह होली पर होने वाला होला महल्ला कार्यक्रम भी कोरोना की वजह से नहीं होगा। 
करीला मेला स्थगित
अशोकनगर का करीला मेला भारी भीड़ वाला रहता है इसलिये इस बार इसे स्थगित कर दिया गया है। सरकार ने आदेश जारी किये।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129