शिवपुरी। शहर की पॉश द्वारकापुरी कॉलोनी में अभी 4 दिन पहले पानी की लाइन का कनेक्शन किया गया। उसमें रोड खोदकर काम पूरा होने पर उसका पेच वर्क ना करने के कारण लाइन से लीकेज हुआ नतीजे में बड़ा गड्ढा हो गया है। पास मे ही 11 केवी की लाइन का पोल है। जो गड्ढे के चलते खतरनाक हो गया। कभी भी दुर्घटना घट सकती है। इससे पहले भी एक बड़ा एक्सीडेंट हो चुका है। कॉलोनी में यह बड़ा गड्ढा हो गया है जबकि बड़े-बड़े ट्रक कॉलोनी में आते हैं जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। देखिये कैसे आते हैं हेवी डम्पर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें