अपना घर आश्रम में प्रभुजियों की सेवा कार्य के लिये चौरासी क्षेत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे ने दान की राशि
शिवपुरी गहोई समाज अध्यक्ष ने अपने परिवार सहित किया सम्मान अभिनंदन
शिवपुरी। सेवा कार्य के लिए अवसर की जरुरत नहीं रहती। इसी भाव को मन मे लेकर अपना घर आश्रम मे रह रहे प्रभुजियों जो इस संसार मे अपनों से विछुडे होने से उनकी सेवार्थ ,सेवा कार्य की शुरूआत सेवा भावी अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे द्वारा आश्रम के सचिव गौरव जैन को ग्यारह हजार रूपये की राशि का चैक प्रदान कर सेवा का संकल्प लिया।सेवा कार्य मे हाथ बढाते हुए गहोई समाज के ही ,कृषिबिकास अधिकारी द्वारा भी ग्यारह हजार रूपये का चैक दिया।
सेवा भावी कार्यो को करने मे हमेशा अग्रणी रहने बाली महिला सभा की अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे को चौरासी क्षैत्र अध्यक्ष शिवशंकर सेठ एवं गहोई समाज शिवपुरी के सक्रिय अध्यक्ष मनोज बडेरिया ने अपने माता पिताजी सहित सपरिवार द्वारा बडेरिया भवन फतेहपुर रोड पर शाल श्री फल ,बुके, प्रदान कर फूलों के हारों को पहिनाकर पुष्प बर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत, बंदन अभिनंदन कर बहुत बहुत बधाइयां शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर महिला मण्डल उपाध्यक्ष शोभा अशोक चऊदा,सचिव तरूणा दिनेश नीखरा, सुमनबरसैंया, स़ंजीब बडेरिया, सीमा बडेरिया, संध्या बडेरिया, सहित परिवार शामिल रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें