Responsive Ad Slot

Latest

latest

'अभिनव पहल', 'एक जगह एकत्रित हुईं सामाजिक संस्थाएं तो अब' 'नगर के प्रमुख 11 स्थानों पर' 'इस गर्मी मिलेगा' 'वाटर कूलर से पेयजल'

रविवार, 7 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
विधायक वीरेंद्र रघुवंसी के ट्रेक्टर से स्टाफ भरेगा इन सभी में हर दिन पानी
- समाजसेवी एसकेएस चौहान की प्रेरणा रंग लाई, बोले सभी का हूँ आभारी
शिवपुरी। नगर के प्रमुख 11 स्थानों पर इस बार गर्मी में आमजन को वाटर कूलर से पेयजल उपलब्ध होगा। इन्हें हरदिन भरने की जिम्मेदारी विधायक वीरेंद्र रघुवंसी ने अपने हाथ में ली है। एक ट्रेक्टर, चालक व स्टाफ इन वाटर कूलर में पेयजल भरा करेगा। यह अभूतपूर्व और जनहितैषी निर्णय नगर के समाजसेवी मध्याचल बैंक के अधिकारी एसकेएस चौहान की पहल पर हुआ। जिन्होंने आज पोलोग्राउंड के पास मंगलम में नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि आमंत्रित किये थे। उत्साहजनक पहलू रहा की संस्थाओं के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। 
कौंन सी संस्था कहाँ लगाएगी वाटर कूलर
- लायन्स साउथ की तरफ से राकेश जैन माधव चौक। 
- केमिस्ट्र एसोसिएशन अस्पताल चौराहा।
- अपना घर आश्रम, झाँसी तिराहा, रमेश चन्द्र।
- ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति, न्यू ब्लॉक।
- मंगलम की ओर से, कलक्ट्रेट के उत्तरी कोने पर।
- पुलक चेतना मंच, गुना वायपास।
- भारत विकास परिषद तात्या टोपे शाखा,  गुरुद्वारा चोक।
- अशोक अग्रवाल, कोर्ट के बाहर।
- भारत विकास परिषद शिवपुरी शाखा, अनीता राजपूत, पोहरी चौराहा। - एसकेएस चौहान, पोहरी रोड। 
- अनिल खटीक कमलागंज वालों की तरफ से गवलियर वायपास चौराहा। 
-
अभी कई नाम वाले पीछे
भले ही नगर के प्रमुख स्थानों पर वाटर कूलर लगाने का निर्णय सार्थक रंग ले आया लेकिन लायंस साउथ को छोड़कर अन्य नाम धारी बड़ी संस्थायें अभी पीछे रह गई हैं। अगर उनका योगदान भी हुआ तो नगर में शीतल जल प्याऊ की सार्थकता पूरी तरह सफल हो सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129