ओसियां, जोधपुर। ओसियां क्षेत्र के नेवरा रोड बस स्टैंड पर आगामी 11 मार्च को गुरुवार सुबह 11 बजे तेजल डिजिटल स्टूडियों व महादेव ई-मित्र सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में किया जाएगा! नेवरा रोड बस स्टैंड पर तेजल ई-मित्र सेवा केंद्र के खुलने से ग्रामीणों, विद्यार्थियों को अपने ही क्षेत्र में सरकारी कार्य, ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, भामाशाह, आधार कार्ड सहित अन्य कार्यों के लिए अब अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। वहीं विद्यार्थियों के लिए आर. एस.सी.आईटी ( RS-CIT)कंप्यूटर कोर्स का अध्ययन करने की सुविधा भी उपलब्ध होंगी! संचालक मदन बाना, अर्जुन गोदारा, सुरेश सिंवर, गणेश, राणाराम ने बताया कि ग्रामीणों, विद्यार्थियों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें