मुम्बई। अब तक किसी हीरो ने ऐसा नहीं किया जैसा बिग बी अमिताभ बच्चन ने कर डाला। चर्चित चेहरे फ़िल्म जो 9 अप्रैल को रिलीज होगी। उसके लिये क्लाइमेक्स शॉट को बिग बी ने महज एक शॉट में न सिर्फ कम्प्लीट किया बल्कि 14 मिनिट के यह डायलॉग भी खुद अमिताभ ने ही लिखे हैं। इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित अमित ने अपना किरदार किस तरह रखना है यह भी खुद हो तय किया। इमरान के साथ चेहरे का प्रमोशन अमिताभ ने अपनी फ़ेसबुक पर टीजर जारी कर दिया है। अन्न्नू कपूर की आवाज में 'आजकल ईमानदार वह है जिसकी चोरी पकड़ी नही गई।'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें