शिवपुरी। एक अनोखी पहल शिवपुरी द्वारा आज दिनांक 15 मार्च 2021 से फ्री सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इसका आज 15 मार्च को सभी सदस्यों द्वारा शुभारंभ किया गया जोकि 15 अप्रैल 2021 तक चलेगा जिसमें अभी तक 100 विद्यार्थी द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है और इसी प्रकार के शिविरों का आयोजन एक अनोखी पहल ग्रुप द्वारा शिवपुरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा। जिसमें ग्रुप अध्यक्ष दीप्ति भदोरिया , उपाध्यक्ष सोनू कुशवाह सचिव विक्रम गंगोरा सह सचिव सिमरन कोटिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र राठौर, सदस्य कविता शर्मा पूनम केवट, नवीन कुशवाह, सनी पाराशर, मिट्ठू जाटव, अजय गुर्जर, राहुल पड़रिया, सूरज बंसल, मनोज धाकड़, मोनिका झा , देवा झा , मयंक राठौर साथ ही अन्य सदस्य गण रंजना पचौरी, शिवानी राठौर, प्रतीक शर्मा नानू, एमडी गुर्जर, पवन राजपूत, हर्षित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें