ग्वालियर। आइये आपको मिलवाते हैं, साहित्य जगत की मशहूर हस्ती एवम प्रोफेसर पद्मा शर्मा से जो 17 मार्च की सुबह 7.20 पर आकाशवाणी ग्वालियर के माध्यम से आपसे रूबरू होंगी। लंबे समय तक शिवपुरी महाविद्यालय में सेवाएं देती रहीं प्रोफेसर पद्मा अब ग्वालियर में पदस्थ हैं। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी के ग्वालियर केन्द्र से 17 मार्च बुधवार को प्रातः 7.20 पर मेरा कहानी पाठ सुनें।
आज वर्षों बाद आकाशवाणी के ग्वालियर केन्द्र में जाकर बहुत सुखानुभूति हुई और स्मृति पटल फिर से गुलजार हो गया।
1992 तक आकाशवाणी के ग्वालियर केन्द्र में कई बार कहानी पाठ और काव्यपाठ के साथ -साथ, परिचर्चाओं में सहभागिता की थी।
सन 1996 के बाद आकाशवाणी के शिवपुरी केन्द्र से कहानी पाठ, वार्ता, परिचर्चाएं निरन्तर प्रसारित हुई। अब फिर ग्वालियर से शुरुआत। ग्वालियर से बाहर रहने वाले साथी AIR डाउनलोड कर सुन सकते हैं। 17 मार्च बुधवार को प्रातः 7.20 पर अकाशवाणी के ग्वालियर केन्द्र से सुनना न भूलें --मेरा कहानी पाठ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें