शिवपुरी। जिले में सोमवार को 276 रिपोर्ट में से 17 पॉजिटिव मिले। इन सभी के स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं। जो पॉजिटिव आये हैं उनमें गीता मोंगिया रंगीलाल कांकर, उपेंद्र गर्ग लक्ष्मणदास सदर बाजार, सौरभ चौधरी सुरेश कृष्ण पुरम, धर्मेंद्र चौधरी नेकराम शिव कॉलोनी, प्रशांत जैन अशोक श्री राम कॉलोनी, भगवती गुर्जर तेज सिंह बरखेड़ी, दिवाकर जैन दिलीप तुलसी नगर, प्रेमलता यादव शशि राम श्री लाल का बाड़ा, शिविका शशि राम श्री लाल का बाड़ा, नेहा यादव शशि राम श्री लाल का बाड़ा, मनीष श्रीवास्तव किशन वार्ड 11 खनियाधाना, रजत श्रीवास्तव एसके श्रीवास्तव नरेंद्र नगर, विकास दुबे बृजेश मनियर, अनिकेत धाकड़ मुकेश आजाद नगर फतेहपुर, मधु शर्मा बृजेश पावर हाउस करैरा, सखी साहू नाथूराम झांसी दरवाजा करैरा, सेवक राम राठौर पीएल राठौर सईसपुरा शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें