भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन कर दिया है। नए बदलाव के क्रम में अब हाईस्कूल का गणित का पर्चा 15 मई की बजाय 19 मई को होगा। इसी तरह हायर सेकंडरी का 11 मई को होने वाला बायोलाजी का पर्चा 20 मई को, भारतीय संगीत का 18 मई को होने वाला पर्चा 11 मई को और इंफोरमेटिक प्रेक्टिसेस का 12 मई को होने वाला पर्चा 21 मई को होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें