कोविड19 वैक्सीनेशन में सहयोग एवं जनजागरण अभियान हेतु भाजपा कोविड-19 टीकाकरण सहायता केंद्र का शुभारंभ
-भाजपा कार्यकर्ता कोविड-19 टीकाकरण के लिए घर-घर जाकर करेंगे प्रेरित -राजू बाथम
शिवपुरी। पूरे देश में कोविड -19 के वैक्सिनेशन कार्य चल रहा है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान एवँ प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व के निर्देश में प्रत्येक जिला एवं मंडल में इस कार्य में सहयोग एवं इसके जनजागरण हेतु टीकाकरण सहायता केंद्र का शुभारम्भ किया जा रहा है। इसी क्रम में 13 मार्च को जिला चिकित्सालय टीकाकरण केंद्र के सामने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम जिला टीकाकरण प्रभारी हेमंत ओझा द्वारा कोविड-19 टीकाकरण सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने हेतु जन सामान्य को जागरूक करने एवं उनको सुविधा के अनुसार टीकाकरण केंद्र पर पहुंचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज टीकाकरण सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर घर पहुंच कर भारत निर्मित सुरक्षित कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 45 साल से ऊपर गंभीर बीमारियों के रोगियों एवं 60 वर्ष के ऊपर प्रत्येक व्यक्ति को कोविड 19 वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे और उनको कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्र पर सुविधानुसार पहुंचाकर वैक्सीन लगवाएंगे प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी टीकाकरण में होने वाली सहायता भी करेंगे।
कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए जिला प्रभारी श्री हेमंत ओझा ने बताया कि इस कार्य हेतु जिले के सभी 23 मंडलों में प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं वह अपने-अपने मंडलों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंडल में रहने वाले सभी व्यक्तियों का टीकाकरण शासन के निर्देशानुसार पूर्ण हो एवं उनको किसी भी तरह की असुविधा ना हो, इस महामारी से जन सामान्य के बचाव हेतु टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। टीकाकरण सहायता केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम टीकाकरण जिला प्रभारी श्री हेमंत ओझा ,सिविल सर्जन डॉ पीके खरे, श्री नवाब सिंह कुशवाह, श्री वीरेंद्र रावत, दीपेश फड़नीस, अमन मिश्रा अमित भार्गव,दिनेश रावत, गणेश धाकड़ आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें