शिवपुरी। कोविन 20 एप में अब आप पंजीयन कर सकते हैं। 3 मार्च के लिए जीएमसी शिवपुरी में 125, जिला अस्पताल शिवपुरी में 123 ऑनलाइन वेक्सीन पंजीयन हो सकते हैं। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिको को कोविन 20 ऐप पर पूर्व पंजीयन कराने से जल्द वेक्सीन लग सकेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एएल शर्मा, टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर ने बताया कि 1 मार्च 20 21 से मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव हेतु 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों तथा विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के बीच वाले व्यक्तियों का निशुल्क वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया है। वैक्सीनेशन कराने में आने वाली परेशानियों से बचने के लिए cowin 20 एप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके उसमें बैकसीनेशन हेतु अपना पंजीयन कर लें। एप में पंजीयन के लिए आवश्यक जानकारी के साथ शासन द्वारा जारी किए गये एक आईडी प्रूफ की संख्या ऐप में दर्ज करें। इसके अतिरिक्त अपना मन पसंद बैकसीन स्थल और समय का चयन भी एप के माध्यम से किया जा सकता है। वैक्सीनेशन कराते समय वह एप में दर्ज परिचय पत्र दिखाना ना भूलें। उसी प्रकार 45 से 59 वर्ष के व्यक्ति भी परिचय पत्र के साथ बीमारी का चिकित्सकीय प्रमाण पत्र लेकर आएं। कोविन 20 एप में पंजीकृत होने से बिना लाइन में लगे तत्काल कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण प्रशिक्षित वैक्सीनेटर द्वारा कर लगाया जाएगा। Site for self registration, working better on computer

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें