आज ही कीजिये संपर्क
- अपने लिटिल चेम्प के टेलेंट को दीजिये बाजी मारने का मौका
- सीमित बच्चों को किया जा रहा है शामिल
शिवपुरी। 'दून स्कूल शिवपुरी' में 5 अप्रैल से बच्चों के लिये होने जा रहे 'ऊर्जा-2021' 'मल्टीपल इंटेलीजेंस वर्कशाप' के आयोजन को लेकर माता पिता के साथ साथ बच्चे बेहद उत्साहित हैं। यही वजह है कि बच्चों की सीमित संख्या के साथ हो रहे इस आयोजन को लेकर
जब बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी ऊर्जा वर्कशॉप में उत्साह दिखाया तो कोविड के लिए लागू की गईं गाइडलाइन के साथ ऊर्जा वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्कशाॅप में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों को कम्प्यूटर, अवाकस, इंग्लिश स्पीकिंग, आर्ट आफ लीविंग, सांइस, आर्ट आफ स्मार्टनेस,
आर्टिस्टिक हैण्ड जैसी सात विधाओ का प्रैक्टीकल ज्ञान मिल सकेगा। आयोजकों ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि बीते साल से अब तक स्कूलों से दूर रह रहे नोनिहालों में आई निराशा दूर करना जरूरी है। आज के बच्चे कल का भविष्य हैं इसलिये उनके जीवन को ऊर्जा और उमंग से जोड़े रखना बेहद जरूरी है। विगत एक वर्ष से कोरोना महामारी
के चलते देश भर के सभी स्कूल बंद हैं। जिससे बच्चे स्कूल में आयोजित
होने वाली सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों से वंचित हैं। यही कारण है कि बच्चों के अंदर इस दौर में आई निराशा, आलस्य को दूर करने व उनके
व्यक्तित्व को निखारने के साथ साथ स्मार्ट बनाने के लिये देश के प्रतिष्ठित 'दून
पब्लिक स्कूल नई दिल्ली' की 'शिवपुरी' स्थित 'दून स्कूल शाखा' में “ऊर्जा” मल्टीपल इंटेलीजेंस वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। दून पब्लिक स्कूल की
संचालिका श्रीमती डाॅ. खुशी खान ने बताया कि ऊर्जा 2021 वर्कशाॅप में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चो को कम्प्यूटर , अवाकस, इंग्लिश स्पीकिंग, आर्ट आफ लीविंग, सांइस, आर्ट आफ स्मार्टनेस,
आर्टिस्टिक हैण्ड जैसी सात विधाओ में प्रैक्टीकल ज्ञान प्रदान किया
जायेगा। इस तरह बच्चों को पुनः स्कूल से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। ये
वर्कशाप 5 अप्रैल से प्रांरभ हो रही है, जो कुल 45 दिन तक चलेगी। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रांरभ हो चुके हैं। इच्छुक माता-पिता दून
पब्लिक स्कूल के सिटी आफिस, रेडिऐन्ट काॅलेज के पास, महल रोड
शिवपुरी या कैम्पस- न्यू रेडिऐन्ट आई.टी.आई के पास, सीआरपीएफ कैम्पस
रोड, शिवपुरी से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।
या फिर मोबा.न.-
9425784575,
7649809711 पर संपर्क कर सकते है।
करीब से जानिये
द्रोणाचार्य पुरस्कार- 2021” से सम्मानित दून पब्लिक स्कूल
दून पब्लिक स्कूल- स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में भारत वर्ष की एक आधुनिक, संस्कारवान एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध संस्था है, जिसकी देश में लगभग 35 शाखाएं 45 वर्षों से निरंतर बच्चों को 21 वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं। श्री एम. जी. वासन ने वर्ष 1976 में दिल्ली में इस संस्था की स्थापना की थी। तब से लेकर आज पर्यंत इस संस्था के मूलभूत उद्देश- बच्चों के सर्वांगीण विकास और भविष्योन्मुखी शिक्षा के अलख को जलाए रखा है और भारत की नई पीढ़ी को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने में प्रयासरत है और भविष्य में भी रहेगा।
अभी हाल ही में दून पब्लिक स्कूल के संचालक मंडल के प्रमुख सदस्य श्री सरत चंद्रन को हरियाणा एजूकेटर क्लब ने कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें “ द्रोणाचार्य पुरस्कार- 2021” से सम्मानित किया है।
DOON PUBLIC SCHOOL – A leading group of Schools, which has 35 branches
all over India, was first envisioned by Shri M. G. Wasan, with a view of imparting
holistic and futuristic education to the children of this country.
This vision was materialized in the year 1976 when the first DOON PUBLIC
SCHOOL came into existence. Since the day of its inception it has completed 45
glorious years and set milestones in the field of education.
Accolades, awards and recognition came on its way over the years, whether it’s
social concern or environmental or innovation in education, Doon Public School
responsibly addressed these issues.
Recently, One of the esteemed Director, Mr. Sarat Chandran of Doon Public
School group has been awarded with “ Dronacharya Award- 2021” by Hariyana
Educators Club for his outstanding contribution to imparting education during
the most extraordinary situation of Covid-19.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें