भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना ने फिर लाइफ ब्रेक करनी शुरू कर दी है। सम्भल जाइये, मास्क लगाइये, सुरक्षित दूरी के साथ सेनिटाइजर का उपयोग करिये। वर्ना आज उनकी तो कल हमारी बारी है। प्रदेश सरकार ने आज कुछ और कदम उठाते हुए। 20 से अधिक मरीजों वाले जिलों में रविवार लॉक डॉउन का कठोर निर्णय लिया है जबकि स्विमिंग पूल, क्लब सहित सिनेमाघरों पर फिर ताले लगाने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार
अब सात शहरों में रविवार को लॉकडाउन रहेगा। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर शिवराज कैबिनेट का फैसला आया है। जिन सात शहरों में रविवार को लॉकडाउन रहेगा उनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, बैतूल, रतलाम और जबलपुर को रविवार को लॉक डॉउन रहेगा। वहीं प्रदेश में 20 से ज्यादा कोविड केस आने वाले जिलों में अगले आदेश तक स्विमिंग पूल, क्लब और सिनेमाघर बंद रहेंगे।
रेस्टोरेंट में खाना खाने पर भी पाबंदी होगी। हालांकि खाने को पार्सल कर ले जाने की रहेगी सुविधा रहेगी। शादी समारोह में 50 और शव यात्रा में 20 से अधिक लोग नहीं हो सकेंगे शामिल।
DGCA ने 30 अप्रैल तक सस्पेंड की सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ान
कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या भारत में एक बार फिर बढ़नी शुरू हो गई है। ऐसे में नागरिक विमानन महानिदेशालय ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू निलंबन को 30 अप्रैल 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। यानि अगले महीने के आखिर तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक रहेगी. साथ ही डीसीए कार्यालय की ओर से कहा गया है कि जरूरत महसूस किए जाने पर कुछ इंटरनेशनल रूट्स पर संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी लेकर उड़ानों को संचालित किया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फरवरी के आखिर में कई देशों से आने वाली उड़ानों और यात्रियों के लिए संशोधित गाइडलाइंस का एक सेट जारी किया था. ये गाइडलाइंस ब्रिटेन, यूरोप और मध्य पूर्व से आने वाली उड़ानों के जरिये आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू की गई थीं. नई मानक संचालन प्रक्रिया 22 फरवरी 2021 से लागू की गई थी. अब विदेश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले बढ़ने के साथ ही भारत में भी पॉजिटिव मामलों की रोजना बढ़ती संख्या के मद्देनजर फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें