शिवपुरी। ओशो परिवार द्धारा ओशो (आचार्य रजनीश )का संबोधि दिवस 21मार्च को स्थानीय ग्वालियर वायपास के समीप इन्द्र प्रस्थ कालोनी मे ओशो ध्यान केन्द्र मे अपरान्ह 4 से रात्रि 8.30बजे तक ओशो प्रेमी नृत्य,ध्यान, साधना करते हुये ओशो के प्रवचन श्रृवण करेंगे. संचालन स्बामी प्रेम प्रकाश (प्रकाश सिलोरिया)करेंगे.
ओशो परिवार के राजेन्द्र जेन, गोपी कृष्ण, गोपाल अग्रवाल, ब्रजेश गुप्ता, भूपेन्द्र विकल, रवीन्द्र गोयल, नीरज गर्ग, गोविंद गुप्ता, सुधीर सिघल, हरीओम अग्रवाल, श्रीमती हरजीत विरमानी, गीता शर्मा, किरण शर्मा, मंन्जू गुप्ता इत्यादि ने समस्त ओशो प्रेमीयो को आमंत्रित किया है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें