शिवपुरी। जिले में लगातार दूसरे दिन 23 पॉजिटिव मरीज सामने आ गए हैं। इन 23 मरीजों में ज्यादातर इंदौर, भोपाल सहित हॉटस्पॉट से आने वाले लोग शामिल हैं। जो लोग आज पॉजिटिव आए हैं उनमें राजेश झा लक्ष्मण नवाब साहब रोड, शिवम यादव कमल ठकुरपुरा, उमेश प्रसाद दुबे कृष्ण गोपाल विवेकानंद कॉलोनी, मुनीराम मीना रामकृष्ण विवेकानंद कॉलोनी, मनाली महेंद्र श्रीराम कॉलोनी, अमन वर्मा रवि वर्मा इंदिरा कॉलोनी, हरी बाबू गुप्ता मिंटू लाल गुप्ता आदर्श नगर कॉलोनी, विमला गुप्ता हरी बाबू गुप्ता आदर्श नगर कॉलोनी, दीपक तिवारी राजेंद्र शांति नगर, प्रतिष्ठा शिव कुमार, रामप्यारी भूपत आदिवासी तुलसी नगर, आशा चावड़ा रामप्रकाश गांधीनगर, रामप्रकाश पिलखुआ गांधीनगर, मुकेश सुमन हरिराम बदरवास, रमेश चंद प्रसादी लाल अग्रवाल बदरवास, प्रियांशु गुप्ता कमल किशोर भौंती, तरुण तिवारी सुरेंद्र राजेश्वरी रोड, रविंदर कौर गुरविंदर सिंह विजय पुरम, गुरविंदर आई सिंह विजय पुरम, विकास दुबे नरेंद्र करेरा, रामकृष्ण शिवहरे फूल सिंह मानीपुरा, राजेश धाकड़ अमर सिंह पाल खेड़ा के नाम शामिल हैं।
हर हिस्से में कोरोना अपनो से भी बनाएं दूरी
कल के बाद आज फिर लगातार 23 मरीज सामने आए हैं। इस रिपोर्ट में शहर की पोश कॉलोनी गांधी नगर, विवेकानंद कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, आदर्श नगर सहित राजेशवरी रोड शामिल हो चुके हैं। यानी कि शहरी क्षेत्र के लगभग हर हिस्से में कोरोना जड़े जमा चुका है। ऐसे में हमको ना सिर्फ अपने मिलने वाले बल्कि खास लोगों से भी दूरी बनाकर रखनी होगी। हर व्यक्ति से सावधानी बरतनी होगी। पर्याप्त दूरी बनाए रखें। सैनिटाइज करते रहे। तभी हम कोरोनावायरस से सुरक्षित रह पाएंगे। आप सभी से अपील है कि होली का त्यौहार औपचारिक रूप से अपनी दहलीज के अंदर ही मना ले, जिससे जिला शिवपुरी फिर से किसी गंभीर संकट में ना पड़े। बड़ी मुश्किल के बाद लोगों की रोजी रोजगार लाइन पर आने की शुरुआत हुई थी लेकिन लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर हम को फिर से सावधान रहना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें