दिल्ली। किसी भी व्यक्ति के दिल में ऐसे जनप्रतिनिधि की हसरत रहती है जो बातें कम काम ज्यादा कर के दिखाए। ऐसे ही जनप्रतिनिधि के तौर पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखा जाता रहा है। हाल ही में उज्जैन महाकाल, शिवपुरी और चंदेरी के पर्यटन के साथ साथ ग्वालियर के लिये दो बड़ी सौगात सिंधिया दिला चुके हैं। इसी क्रम में उन्होंने ग्वालियर से पुणे के लिए फ्लाइट शुरू करने का अनुरोध एक पत्र के माध्यम से किया था जिसके असर स्वरूप यह फ्लाइट शुरू हो गई है। सप्ताह में तीन दिन आप पुणे जा आ सकते हैं। जिसका लाभ न सिर्फ ग्वालियर वरन आसपास के लोगो खासकर युवाओ को मिलेगा जो जॉब करते हैं। बता दें कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखकर ग्वालियर से पुणे फ्लाइट शुरू करने का अनुरोध किया था। इसके बाद ग्वालियर-पुणे फ्लाइट 29 मार्च से सप्ताह में 3 दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। देखिये यह लिखा था पत्र।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें