शिवपुरी। नगर के लोग जागरूक मोड़ पर आ गए हैं। अपने अधिकारों के प्रति यही जागरूकता और अपने हिस्से की जिम्मेदारी सभी निभाएंगे तो नगर की व्यवस्था में सुधार हो सकता है। नपा को बीते 4 दिन में हमने मड़ीखेड़ा की फूटी लाइन की जानकारी दी जिसमें से 2 जगह लाइन सुधरने की जानकारी मिली है जबकि देवीपुरम कॉलोनी से करोदी रोड़ के प्रवेश मुहाने पर दो जगह लाइन लीकेज है जिससे पानी बह रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें