भिंड। भिंड में तीन दोस्तों ने होली पर शराब की जगह सैनिटाइजर पी लिया। 2 की मौत हो गई तीसरे की हालत खराब है। बताया जा रहा है कि रिंकू लोधी निवासी चतुर्वेदी नगर, संजू , अमित राजपूत तीनो अपने दोस्त संजु राठौर के साथ भिंड से ग्राम चरथर गए। यहां पार्टी का इंतजाम था। शराब की जगह सैनिटाइजर का जब सेवन कर वापिस लौट कर आये तो देर रात तबियत बिगड़ गई। रिंकू के बाद अमित की भी मौत हो गई। जबकि संजु की हालत खराब है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें