जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय
मुरैना। इस माह की 13 मार्च 2021 को शनिचरी अमावस्या है। इस मेले में बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रति वर्ष आते है, इस बार शनि मेले में जनप्रतिनिधियों की सहमति के आधार पर कम से कम भंडारे व मंदिर स्थल से 2 किलोमीटर की दूरी पर तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये भंडारे लगाने का निर्णय लिया है। जिसमें समस्त जनप्रतिनिधियों ने यह भी आश्वासन दिया कि दुकानें भी सोशल डिस्टेंस के हिसाब से मंदिर स्थल से थोड़ी दूरी पर लगाई जाना उचित होगा। जिसे कलेक्टर ने स्वीकार किया है। यह बात नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन व पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में हुई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया, पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, श्री शिवमंगल सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, अपर कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, स्वास्थ्य, पीएचई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा है कि मुरैना में आस्था का केन्द्र है। यहां उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश के कौने-कौने से श्रद्धालु पहुंचते है। किन्तु कोविड के कारण इस बार अधिक भीड़ न हो और जो भी लोग पहुंचे, उन्हें दर्शन का लाभ अवश्य मिले, किन्तु सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाये और भंडारे की संख्या पिछले वर्ष की अपेक्षा कम रखी जाये। भंडारे मंदिर से डेढ़ से 2 किलोमीटर की दूरी पर लगाये जायें, जिससे भीड़ एकत्रित न हो सके। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिये। जिसे जिला प्रशासन ने बिन्दुवार अंकित किया और उसका पालन करने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें