ग्वालियर। कुल 11 विषयों पर आधारित फिल्मोत्सव का आयोजन ग्वालियर महानगर में होने जा रहा है। इस दौरान डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, एनिमेशन एवं कैंपस फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। चित्र भारती मध्य भारत ग्वालियर में 3 नवम्बर को फिल्मोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इस विधा के पारंगत कलाकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। फिल्मोत्सव में 1 मिनट से 59 मिनट की समयावधि की डाक्यूमेंट्री, शार्ट फिल्म, एनिमेशन, कैम्पस फिल्मों की प्रविष्टियां चाही गई हैं। फिल्मोत्सव के संयोजक दिनेश चाकणकर के अनुसार फिल्मोत्सव में कुल 11 विषयों पर डॉक्यूमेंट्री, शार्ट फिल्म, एनिमेशन और कैंपस फिल्मों की प्रविष्टियां 25 अक्टूबर तक आमंत्रित हैं।
निम्न से संपर्क किया जा सकता है
- आशीष भवालकर 8889777127
- अभिजीत प्रधान 9669366030,
- चंद्रप्रताप सिंह सिकरवार 9826367625,
- दिनेश चाकणकर 9425337472,
- नारायण भदौरिया 9303583884,
- नरेंद्र सक्सेना 9300407087
के साथ- साथ प्रशांत चाह्वाण, नारायण पिरोनिया के मोबाइल पर संपर्क कर 25 अक्टूबर से पूर्व प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं।
यह भी समझ लीजिये
उन्होंने बताया कि फिल्मों को केवल गूगल ड्राइव लिंक के माध्यम से ही जमा कराना होगा। हार्ड कॉपी भेजने की आवश्यकता नहीं है। यदि गूगल ड्राइव पर लिंक भेजना संभव नहीं न हो तो फिल्म को पेन ड्राइव या डीवीडी के माध्यम से भेजा जा सकता है।
यह सामग्री भी जमा करना अनिवार्य
-भेजने वाले का पूरा पता, मोबाइल नंबर, ईमेल।
-फिल्म का सारांश, 300 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।
-निर्देशक का बायोडाटा।
-कर्मी दल (क्रू मेंबर) की सूची, कलाकारों की सूची।
-निर्माता या महाविद्यालय के अधिकारियों या कानूनी अधिकार धारकों का सहभागिता पत्र।
-फिल्म के व्यक्तिगत सहभागी, तकनीशियन या अभिनेता चाहें तो फिल्म निर्माता अथवा कानूनी धारक के सहमति पत्र के साथ अपनी फिल्मों को जमा कर सकते हैं।
-अन्य समारोहों में प्राप्त किए गए पुरस्कार अथवा फिल्म के प्रदर्शन या रिलीज का वितरण यदि कोई हो।
-फिल्म पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री।
यह रहेगी विषय वस्तु
भारतीय संस्कृति और मूल्य, रचनात्मक कार्य, भारतीय परिवार, सामाजिक समरसता, लोक कलाएं, जल, वृक्ष एवं स्वच्छता, महिला, राष्ट्रीय सुरक्षा, शौर्य, राष्ट्रत्व, राष्ट्र निर्माण के लिए व्यक्ति निर्माण शिक्षा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें