शिवपुरी में कोरोना को देखते हुए शासन के नियमों का पालन कर स्थगित किया यादव समाज ने झण्डा कार्यक्रम
शिवपुरी। बरसाने की तर्ज पर नगर के पुरानी शिवपुरी इलाके में 300 वर्ष पुरानी यादव समाज की लठमार होली नहीं खेली जाएगी। सामाजिक परंपरा के अनुसार होली पर अहीर मोहल्ला में आयोजित होने वाले झण्डा (बरसाना की तर्ज पर लठ्ठमार होली) कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ गया। यादव महासभा के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि यादव समाज ने कैसी भी परिस्थिति हो सभी हालातों में शासन-प्रशासन का सहयोग किया है। वर्तमान में कोरोना का प्रभाव है और जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू होने के साथ किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयेाजित ना करने के निर्देश दिए गए है जिसे लेकर इस बार यादव समाज ने 300 वर्ष पुरानी झण्डा यानि लठ्ठमार होली को स्थगित कर दिया है।
बता दें कि इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं और दूर-दराज के ग्रामीणजन इस झण्डा कार्यक्रम में शामिल होकर इस परंपरा का निर्वाह करते है लेकिन इस बार कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें