3 ऑटो कबाड़ी से कटवाने और धमकाने को लेकर मनीष जैन की फरियाद पर दर्ज हुआ केस
शिवपुरी। नगर के रसूखदारों में शुमार टेकरी बाजार स्थित गोयल कॉम्प्लेक्स के सेठ महेंद्र गोयल सहित 4 के विरुद्ध थाना देहात में केस दर्ज हुआ है। गणेश गली पुरानी शिवपुरी निवासी मनीष पुत्र ओमप्रकाश जैन की फ़रियाद पर पुलिस ने तीन ऑटो कबाड़ी से कटवाने और धमकाने के मामले में आरोपी तनुज गोयल, महेंद्र गोयल, टिवंकल एवम रवि के विरुद्घ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस को मनिष ने बताया कि उसने गोयल बंधुओ की पानी की फैक्ट्री पर तीन ऑटो लगा रखे थे। जिनसे पानी की बोतल 3 रुपये में तय थी। बदले में खाली चेक अमानत बतौर रखे थे। वह रुपये देकर पानी सप्लाई करता रहा। तीन चालक भी तैनात थे। लेकिन कोरोना के बीच हालत बिगड़ी तो 60, 65 हजार उधार नहीं दे पाया। तो जो तीन ऑटो गोयल की फैक्ट्री में रखे थे उन्हें कबाड़े में कटवा दिये। पता लगा तो वह कबाड़ी से मिला जिसने बताया कि वह टिंकल व महेंद्र से बात करे जिन्होंने ऑटो दिए। जब गोयल से मिला तो बोले जो दिखाई दे कर। चेक लगाकर अंदर करवा देंगे। इस तरह के अन्य आरोप पर 4 के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इधर गोयल बन्धु केस गलत दर्ज होने और हकीकत कुछ ओर बता रहे। एसपी राजेश चन्देल ने कहा मामला दिखवाने के बाद ही कुछ कह सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें