गुना। गुना कोतवाली पुलिस ने मुनीम की आंखों में मिर्ची झोंक कर रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए।
चोरी की मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम दिया था। इनसे दो मोटरसाइकिल भी जप्त की गई। जानकारी के अनुसार गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, एसडीओपी बीपी तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में गुना मे अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। 18 मार्च 2021 को फरियादी सुरेश कुमार ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट किया की रात करीब 9 बजे मुनीम सुरेश कुमार रुपयों का कलेक्शन कर कर बैग में रुपए लेकर जा रहा था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियों ने मुनीम की आंखों में मिर्ची झोंक दी और रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया और अज्ञात लुटेरे मुनीम से जबरदस्ती बैग चुराने लगे पर मुनीम की चिल्ला चोट सुनकर आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई तभी 4 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार मौके से भाग गए फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 273 /21 धारा 393 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए गुना पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा को वारदात को अंजाम देने वाले चार अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों की धरपकड़ हेतु सख्त निर्देश दिए कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा ने आरोपियों की धरपकड़ हेतु उप निरीक्षक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित गई उक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य संकलन कर हरवीर धाकड़ पुत्र रामेश्वर धाकड़ निवासी ग्राम बरोदिया, मुनेश धाकड़ पुत्र रामजीवन धाकड़ निवासी ग्राम बरोदिया अनुप बैरागी पुत्र छगनलाल बैरागी निवासी ग्राम रघुनाथपुरा धर्मेंद्र बैरागी पुत्र मांगीलाल बैरागी निवासी ग्राम अजरोड़ा थाना फतेहगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ में सभी ने एक साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया और बताया कि हरवीर धाकड़ ने मुनीम सुरेश कुमार की आंखों में मिर्ची फेंकी थी घटना को अंजाम देने के लिए मुनेष धाकड़ व अनुप बैरागी ने 16 मार्च को रुठियाई से हीरो होंडा सीडी डीलक्स गाड़ी चोरी की थी घटना में प्रयुक्त लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल धर्मेंद्र बैरागी की थी दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक आमोद सिंह राठौर सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सेंगर प्रधान आरक्षक रमेश शर्मा प्रधान आरक्षक मोहन गोस्वामी प्रधानआरक्षक प्रदीप भार्गव प्रधान आरक्षक प्रेम सुधा राणा आरक्षक अजेंद्र पाल सिंह आरक्षक कुलदीप भदोरिया आरक्षक आदित्य कौरव आरक्षक नीलेश रघुवंशी आरक्षक भानु रघुवंशी आरक्षक रामकुमार रघुवंशी आरक्षक दीपक शर्मा आरक्षक अमित कलावत आरक्षक प्रवेद्र भदोरिया आरक्षक नरेंद्र रघुवंशी आरक्षक लक्ष्मीनारायण धाकड़ आरक्षक उमेश शर्मा आरक्षक प्रकाश तिवारी आरक्षक रक्षा रघुवंशी आरक्षक हरवीर रघुवंशी सैनिक रोहित पवार सैनिक सोनू रघुवंशी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें