मुरैना। जय बजरंग गौसेवा समिति के गौ सेवक आशीष उप्रेती ने देखा कि जोरा रोड पर हनुमान जी मंदिर के पास एक नंदी महाराज का किसी कारण से सींग में घाव हो गया है। जिसमे कीड़े पड़ गए हैं और वह खून से नहा रहा है।जिसे देख गौसेवक आशीष ने अन्य गौसेवको को बुलाकर उसको पकड़ा लेकिन अधिक ताकतवर होने के कारण वह भाग गया और उसका पीछा किया तीन चार किलोमीटर भागने के बाद अन्य गौसेवकों को बुलाकर उसे कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा और उसका उपचार किया।उपचार करने वालो में आशीष उप्रेती,प्रशांत शर्मा, विवेक, दीपक, आकाश, गौसेवक फौजी ठाकुर आदि।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें