अमोला। दहेज के दानव न जाने कितनी बेटियों की जान लेगा। 26 फरवरी को कुएं में गिरकर मरी कल्ली उर्फ अंगूरी की मौत से पर्दा उठा तो दहेज का दानव ही निकला है। ससुरालियों की लगातार मारपीट, 5 लाख की मांग से टूटकर कल्ली ने ख़ुद को मौत के कुए में धकेल दिया। पुलिस रामकिशन 35 पुत्र मथुरादास लोधी निवासी भरतपुर की जुबानी 7 के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि 26 की शाम की घटना को लेकर फरियादी रामकिशन पुत्र मथुरादास लोधी 35 साल नि भरतपुर थाना पिछोर ने आज अमोला थाने आकर बताया कि कल्ली उर्फ अंगूरी उर्फ भारती हमें फोन पर बताती थी और आ के भी कहती थी कि मेरी मारपीट करते थे और 5 लाख रु की माग करते थे हमनें जो हमारी समर्थ के अनुसार विबाह किया मृतक एक लड़का और लड़की छोड़ गये। जिसके बाद पुलिस ने
धारा 498 a और 304 b की कायमी शिवकुमार पुत्र धनीराम लोधी पति,
धनीराम लोधी ससुर, जामबति धनीराम लोधी सास, सुनील पुत्र धनीराम जेठ, सबिता पत्नी सुनील जेठानी, रामेश्वर लोधी रैपुरा भौंती नदेऊ, रेखा पत्नी रामेश्वर लोधी रैपुरा नन्द पर केस दर्ज किया।
घटना 26 फरवरी की घटना शाम 3 बजे की थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें