Responsive Ad Slot

Latest

latest

'मेरा जिला किसी भी योजना में बॉटम-5 पर नहीं रहना चाहिये'

सोमवार, 1 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
 कलेक्टर ने कहा
मुरैना। मुख्यमंत्री 13 मार्च को व्हीसी के माध्यम से प्राथमिकता वाली योजनाओं पर संमीक्षा करेंगें। मेरा जिला किसी भी योजनाओं में बॉटम-5 पर नहीं रहना चाहिये। भले ही अधिकारी अधीनस्थों के खिलाफ कार्रवाही के प्रस्ताव मुझे भेंजे, किन्तु योजनाओं में गति मेरी प्राथमिकता रहेगी। ये निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने सोमवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चल रही बैठक के दौरान समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा है कि 13 मार्च को मुख्यमंत्री की व्हीसी, 13 मार्च को शनिमेला, 6 मार्च तक करह स्थल पर सियपिय मिलन मेला, आगामी नगरीय निकाय चुनाव और प्रमुख त्यौहार होली को ध्यान में रखते हुये अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं के अलावा सौंपे गये दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारियों के साथ निर्वहन करें। मुझे किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं। उन्होंने कहा कि 1 मार्च से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार मुरैना जिले में 60 वर्ष  के लोंगों को कोविड-19 का टीका जिला चिकित्सालय मुरैना, सिविल हॉस्पीटल अम्बाह और सबलगढ़ में लगाया जायेगा। हितग्राही अपना आधार कार्ड, फोटो आईडी, पेनकार्ड, अन्य फोटोयुक्त परिचय पत्र टीकाकरण केन्द्र पर लेकर अवश्य जायें। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा कि हितग्राही स्वयं अपने मोबाइल में कोविड-19 एप्प डाउनलोड कर सीधे रजिस्ट्रेशन कर सकते है। जो हितग्राही रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नहीं है, वह टीकाकरण स्थल पर अपने उम्र का प्रमाणपत्र आधार कार्ड के साथ वोटर आईडी, पेनकार्ड, बैंक पासबुक और फोटो पहचान पत्र इनमें से कोई दो के आधार पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। कलेक्टर ने कहा कि पेंशनर्स 9 हजार, एक्स सर्विसमेन 7 हजार और इसके अलावा एनजीओ, बीएलओ भी है। इनके टीका लगवाने का कार्य प्राथमिकता से लिया जावे। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन प्लानिंग के साथ कार्य को प्राथमिकता देंवे। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में 500, अम्बाह, सबलगढ़ में 250-250 का लक्ष्य प्रतिदिन रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129