भोपाल। पश्चिम मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर 4 मार्च से प्लेटफॉर्म टिकिट मिलने की शुरुआत हो गई है। सहायक वाणिज्य प्रबन्धक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने 3 मार्च को जारी किए निर्देश में पश्चिम मंडल के सभी स्टेशनों पर पलटफॉर्म टिकिट खोले जाने का आदेश दिया।
यह होगा टिकिट
भोपाल और हबीबगज के लिए प्लेटफॉर्म टिकिट 50 रुपये होग। जबकि निम्नलिखित स्टेशनों के पलटफॉर्म टिकिट 20 रुपये का होगा। इन स्टेशन में बीना, इटारसी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, गंज बासौदा, विदिशा, संत हिरदाराम स्टेशन, होशंगाबाद, हरदा, शामिल है। यहां 20 रुपये प्लेटफार्म टिकिट होगा। रेलवे ने बताया कि इनके अलावा जितने स्टेशन हैं उनका प्लटफॉर्म टिकिट 10 रुपये ही रहेगा।
कहीं ये वजह तो नहीं ?
कोरोना के बीच स्टेशन टिकिट जारी करने का एलान कर दिया है। आदेश में कोरोना का जिक्र नहीं है लेकिन माना जा सकता है कि कोरोना के चलते स्टेशन पर भीड़ अधिक न हो इसलिये महाराष्ट्र की तरह पलटफॉर्म टिकिट की दर में शायद व्रद्धि की गई है। या फिर
जिन स्टेशन जो नए सिरे से सजाया सवारा जा रहा है उनमें शामिल स्टेशन या फिर आईएसओ के विजेता स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकिट महंगा किया गया है। हालांकि रेलवे ने कोई वजह नहीं बताई बल्कि बन्द टिकिट की शुरुआत की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें