ट्रू कॉलर पर नाम का भरोसा देकर जवान को दिया इनाम का लालच
- एसपी से की शिकायत
- एसपी बोले बेहद सतर्क रहिये नहीं कीजिये निजी जानकारी या खाते की डिटेल ठगों से शेयर
शिवपुरी। फर्जी कॉल से ठगों ने एक आईटीबीपी जवान के खाते से 57 हजार 229 रुपए साफ कर दिये। जवान ने एसपी राजेश सिंह चन्देल से शिकायत की है। शिवपुरी में आईटीबीपी जवान को फर्जी कॉल पर धोखाधड़ी कर उसके खाते से क्रमशः 57229 रूपए निकाले गए। जिसकी शिकायत आईटीबीपी जवान ने एसपी ऑफिस आकर की। जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार आईटीबीपी करैरा को एक Phon पे पर एक कॉल आया। 4 हजार के एक ऑफर के लिए ठग बात कर रहा था लेकिन जितेंद्र ने मना कर दिया और फोन काट दिया, पर दो से तीन बार कॉल आया तो उसने कॉल उठाया तो उसने जितेंद्र का भरोसा जीत लिया और जैसे जैसे ठग ने कहा वैसा जितेंद्र ने किया। उसे डिटेल भी इस दौरान दे डाली। ठग ने कहा था कि जैसे बता रहा हूँ करते चलो आपके खाते में पैसे आ जायेंगे लेकिन धीरे धीरे उसके खाते से 57229 रुपए उड़ा लिए गए। यह पहला मामला नहीं है। एसपी राजेश चन्देल ने लोगों से सतर्क रहने कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें