ग्वालियर। महानगर में सांडों ने एक युवक की जान ले ली। इस तरह अब तक 5 की जान सांड ले चुके हैं। ग्वालियर स्थित गिरवाई थाना क्षेत्र के बेलदारपुरा में सड़क पर झगड़ रहे 2 आवारा सांडो की लड़ाई के बीच एक युवक की जान चली गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार झगड़ रहे सांडों से बचकर निकलने की कोशिश में बाइक सवार सांड की टक्कर लगने से घायल हुआ। इलाज के दौरान गौतम जाटव की मौत हो गई। बेलदारपुरा के लोगों के अनुसार एक साल में सांडो ने 5 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है जबकि 20 लोग घायल हो चुके हैं। नगर निगम के आवारा मवेशी पकड़ने के दावे सांडों के कदमों में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। बता दें कि सांड जब झगड़ते हैं वे कहीं भी जा पहुंचते हैं। इंसान, बाइक, कार, शोरूम जो भी चपेट में आ जाये नष्ट हो जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें