Responsive Ad Slot

Latest

latest

जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले टीकाकरण 3750 लोंगो को वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें : कलेक्टर

बुधवार, 17 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
मुरैना। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने स्वास्थ्य सहित नगरीय निकाय, जनपद सीईओ,  राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रति सप्ताह टीकाकरण के दिन यानी सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार को जिले के निर्धारित 29 सेंटरों पर प्रतिदिन 3 हजार 750 लोंगो को वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में 60 वर्ष से अधिक लगभग 2 लाख ऐसे व्यक्ति है, जिन्हें टीकाकरण किया जाना है और 45 से 59 वर्ष तक के ऐसे व्यक्ति को किन्हीं बीमारियों से ग्रसित है, उनका प्रमाणपत्र लेकर उन्हें वैक्सीन लगवायें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन, श्री एलकेे पांडे, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, समस्त जिलाधिकारी, जनपद सीईओ, तहसीलदार, नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य से संबंधित और राजस्व अधिकारी कोटवार के प्रथम टीकाकरण का कार्य किया गया है, उनका द्वितीय राउंड लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल की एक वेतनवृद्धि रोकने का कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार, नगर निगम, महिला बाल विकास इसकी मॉनीटरिंग करें, सातों ब्लॉकों में आशा एवं एएनएम को 2 हजार कर्मी है। प्रति कर्मचारी 5 व्यक्तियों के मान से टीकाकरण के दिन वैक्सीनेशन करा देता है तो हमारा लक्ष्य से अधिक टारगेट निकल सकता है। कलेक्टर ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके विभाग में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से छूटा तो संबंधित एचओडी के खिलाफ विभागीय डी दिखा दी जायेगी। उसका खामियाजा संबंधित जिलाधिकारी को भुगतना होगा। सफाई दरोगा या एसआई 80 प्रतिशत अपने वार्डो में टीकाकरण करा देंगा तो निगम करेगा पुरूस्कृत बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता ने बताया कि नगर निगम के 47 वार्डो के अन्तर्गत कचरा गाडिय़ों पर जिंगल बजवाये जा रहे है कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग वार्डो में निवासरत है, वे वैक्सीनेशन का कार्य करावें। इसके साथ ही उन्होंने सफाई दरोगा, एसआई को 80 प्रतिशत टीकाकरण अपने वार्डो में कराने पर नगर निगम कमिश्नर उन्हें पुरूस्कृत करेंगे। जिसमें उन्होंने कहा कि 10 दिन में 80 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराने वाले सफाई दरोगा को एक हजार और एसआई को 5 हजार रूपये पुरूस्कार के रूप में प्रदान किये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129