Responsive Ad Slot

Latest

latest

ब्रेकिंग: आज जिले के 66 केंद्रों पर आज अभी लगवाइए वेक्सीन, ये रही केंद्रों की लिस्ट

शनिवार, 20 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के एकसाथ 66 स्वास्थ्य केंद्रों पर 60 से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए आज से वेक्सिनेशन शुरू हो रहा है। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आप कभी भी जाकर अपने वरिष्ठजनों को वेक्सीन लगवा सकते हैं। हम आपके लिए इन सभी केन्द्र की सूची लेकर आये हैं। कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉक्टर एएल शर्मा एवम जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर ने बताया की कोविड-19 टीकाकरण अभियान अन्‍तर्गत जनहित में 20 मार्च 2021 को जिले के 66 कोविड-19 टीकाकरण केन्‍द्र पर टीका लगाया जाएगा। आज 20 मार्च 2021 को निम्न 66 कोविड-19 टीकाकरण केन्‍द्रो पर कोविड का टीका लगाया जायगा, जिसमें शिवपुरी शहरी में 9 शासकीय केन्‍द्रों  व 2 प्रायवेट केन्‍द्रो पर, विकासखण्‍ड में 9 सामु.स्‍वा.केन्‍द्र, 13 प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र व 32 उप स्‍वा.केन्‍द्रो पर वरिष्‍ठजनो को कोविड-19 का टीका लगाया जावेगा, जिसके नाम निम्‍नानुसार है –
1- जिला चिकित्‍सालय शिवपुरी-1
2- जिला चिकित्‍सालय शिवपुरी-2
3- शासकीय चिकित्‍सा महाविधालय शिवपुरी-1
4- शासकीय चिकित्‍सा महाविधालय शिवपुरी-2
5- सामु.स्‍वा.केन्‍द्र बदरवास
6- सामु.स्‍वा.केन्‍द्र करैरा
7- सामु.स्‍वा.केन्‍द्र खनियाधाना 
8- सामु.स्‍वा.केन्‍द्र कोलारस 
9- सामु.स्‍वा.केन्‍द्र नरवर
10- सामु.स्‍वा.केन्‍द्र पिछोर 
11- सामु.स्‍वा.केन्‍द्र पोहरी
12- सामु.स्‍वा.केन्‍द्र बैराढ
13- सामु.स्‍वा.केन्‍द्र सतनवाडा
14- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र खतोरा 
15- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र रन्‍नौद 
16- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र सिरसौद 
17- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र अमोलपठा
18- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र दिनारा
19- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र बामोरकला
20- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र मुहारी
21- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र लुकवासा
22- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र खरई
23- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र मगरोनी
24- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र मनपुरा
25- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र खोड
26- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र छर्च
27- शहरी प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र जवाहर कॉलोनी
28- शहरी प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र कमलागंज
29- आईटीव्‍हीपी करैरा
30- आईटीव्‍हीपी शिवपुरी
31- पुलिस हॉस्‍पीटल शिवपुरी 
32- संजीवनी क्‍लीनिक 
33- उप स्‍वा.केन्‍द्र खरेह
34- उप स्‍वा.केन्‍द्र माडा
35- उप स्‍वा.केन्‍द्र डामरोनकला
36- उप स्‍वा.केन्‍द्र नारही
37- उप स्‍वा.केन्‍द्र हाजीनगर
38- उप स्‍वा.केन्‍द्र अमोला
39- उप स्‍वा.केन्‍द्र सिलानगर
40- उप स्‍वा.केन्‍द्र खिरकिट
41- उप स्‍वा.केन्‍द्र अछरोनी
42- उप स्‍वा.केन्‍द्र गरेठा
43- उप स्‍वा.केन्‍द्र गूडर 
44- उप स्‍वा.केन्‍द्र कार्या
45- उप स्‍वा.केन्‍द्र सेसई 
46- उप स्‍वा.केन्‍द्र डेहरवारा
47- उप स्‍वा.केन्‍द्र चकरामपुर 
48- उप स्‍वा.केन्‍द्र ख्‍यावदा 
49- उप स्‍वा.केन्‍द्र भोंती
50- उप स्‍वा.केन्‍द्र वाचरोन 
51- उप स्‍वा.केन्‍द्र भटनागर 
52- उप स्‍वा.केन्‍द्र बिलौआ 
53- उप स्‍वा.केन्‍द्र जाखनोद 
54- उप स्‍वा.केन्‍द्र खरवाया 
55- उप स्‍वा.केन्‍द्र मुढेरी 
56- उप स्‍वा.केन्‍द्र सकलपुर 
57- उप स्‍वा.केन्‍द्र टोंगरा 
58- उप स्‍वा.केन्‍द्र तानपुर 
59- उप स्‍वा.केन्‍द्र बडागांव 
60- उप स्‍वा.केन्‍द्र सिंहनिवास 
61- उप स्‍वा.केन्‍द्र ठर्रा
62- उप स्‍वा.केन्‍द्र सिरसौद 
63- उप स्‍वा.केन्‍द्र रायश्री 
64- उप स्‍वा.केन्‍द्र नोहरीकला
65- सिद्धिविनायक हॉस्‍पीटल (प्रायवेट हॉस्‍पीटल)
66- सुखदेव हॉस्‍पीटल (प्रायवेट हॉस्‍पीटल)
 ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक उम्र वाले वरिष्‍ठजनो को लाने हेतु कलेक्‍टर अक्षय कुमार के निर्देशानुसार वाहन व्‍यवस्‍था की गई है।
अब तक ये हुआ वेक्सिनेशन
शिवपुरी में 16 जनवरी से  19 मार्च तक कोविड-19 का टीका पहले जबकि 1 मार्च यानी द्वितीय चरण अन्‍तर्गत वरिष्‍ठ जनो को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है । 
16 जनवरी से 18 मार्च  तक  7556 हेल्‍थ केयर वर्कर को प्रथम डोज व 5561 द्वितीय डोज, 8361 फ्रंटलाईन वर्कर को प्रथम डोज व 2437 को द्वितीय डोज, 2352, 45-59 कोमोरविड वाले हितग्राही को प्रथम डोज व 12212 वरिष्‍ठजनो को प्रथम डोज कुल 38479 को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129