भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम होंगे मुख्य अतिथि,
शिवपुरी। सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले सहयोग करने वाले स्व.आर एन सिंह जी की स्मृति में अखिल भारतीय शूटिंग बाल(बॉलीबॉल)प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पोलोग्राउंड पर 6 मार्च शनिवार से प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है,जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू जी बाथम होंगे,सम्पूर्ण आयोजन की अगुवाई हम है दीवाने मॉर्निंग वॉक के सदस्यों के द्वारा की जायेगी।
आयोजन के संयोजक श्री नरेश पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण देश के मशहूर खिलाड़ियों से सुसज्जित टीमो का शानदार प्रदर्शन स्थानीय पोलोग्राउंड पर 6 मार्च से देखने को मिलेगा,इस अखिल भारतीय आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू जी बाथम होंगे।पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी पर्यटक स्वागत केंद्र पर प्रतिदिन एकत्रित होने वाले हम है दीवाने मॉर्निंग वॉक के सदस्य इस पूरे आयोजन की अगुवाई करेंगे,स्वागत से लेकर सम्पूर्ण व्यवस्था इन दीवानों के जिम्मे होगी।आयोजन से स्वस्थ शरीर का संदेश ही देना मुख्य उद्देश्य है।
सभी खेल प्रेमियों से नियत समय पर उपस्थित होने का आग्रह,विष्णु गोयल,ओमप्रकाश जैन ओमी,आशुतोष शर्मा,दिनेश भारद्वाज, तुलाराम चौधरी गुरु,मुकेश जैन,चंदमोहन भसीन,रामदयाल जी जैन ,संतोष जैन,तरुण अग्रवाल,संदीप वसिष्ठ, विमल जैन मामा, मोनू अग्रवाल,नीरज खटीक,धर्मेंद्र रजक,हरिओम नरवरिया काका,संजय ओझा,ब्रजेश केवट,संजय गुप्ता,प्रशांत गुर्जर,आलोक पाल,विनोद तिवारी,अतुल जैन,विवेक पाठक,एम डी गुर्जर,शैलेश पाराशर, पदम जैन काका,संजय अवस्थी,देवीप्रसाद चौहान,बी एन शर्मा,गोविंद बाथम कालू,दीपेश फड़नीष आदि ने किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें