Responsive Ad Slot

Latest

latest

जयपुर की जिला कोर्ट ने 7 साल पहले गिरफ्तार 13 में से 12 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को माना आतंकी, आजीवन कारावास की सजा

मंगलवार, 30 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
स्लीपर सेल से जुड़ा बहुचर्चित मामला
जयपुर। दिल्ली में गिरफ्तार हुए आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर 7 साल पहले 2014 में राजस्थान की ATS और SOG की टीमों ने जयपुर, सीकर सहित दूसरे जिलों से जिन 13 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था उन्हें जयपुर की जिला अदालत ने आतंकी मानते हुए 12 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, वहीं एक को बरी कर दिया है। उक्त सभी इंजीनियरिंग के 12 स्टूडेंट थे जो आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के लिए काम करते थे। इनमें 6 सीकर, 3 जोधपुर, 1 जयपुर, 1 पाली और 1 बिहार के गया का रहने वाला है। जिस एक स्टूडेंट को बरी किया गया है, वह जोधपुर का रहने वाला है। 
इस मामले में पिछले सात साल से कोर्ट में ट्रायल चल रहा था। इस केस में अभियोजन पक्ष ने 178 गवाह और 506 डॉक्यूमेंट्री एविडेंस कोर्ट में पेश किए। इसमें सरकारी वकील लियाकत खान ने पैरवी की।
इनमें दोषी पाए गए
ये आतंकी फर्जी दस्तावेजों से सिम खरीदने, जिहाद के नाम पर फंड जुटाने, आतंकियों को शरण देने और बम विस्फोट के लिए रेकी करने जैसे मामलों में दोषी पाए गए हैं। मशरफ इकबाल पुत्र छोटू खां (32), नई सड़क, गुलजारपुरा, जोधपुर को बरी किया गया है।
इनको कोर्ट ने आतंकी करार दिया
1. मोहम्मद अम्मार यासर पुत्र मोहम्मद फिरोज खान, उम्र 22 साल, निवासी काजी मोहल्ला शेरघाटी, गया (बिहार)
2. मोहम्मद सज्जाद पुत्र इकबाल (32), अन्जुम स्कूल के पास, मोहल्ला कुरैशीयान, सीकर
3. मोहम्मद आकिब पुत्र अशफाक भाटी (22), मोहल्ला जमीदारान वार्ड 13, सीकर
4. मोहम्मद उमर पुत्र डॉ. मोहम्मद इलियास (18), जमीदारान वार्ड 2, सीकर
5. अब्दुल वाहिद गौरी पुत्र मोहम्मद रफीक (26), मोहल्ला कुरैशियान, वार्ड 31, सीकर
6. मोहम्मद वकार पुत्र अब्दुल सत्तार (22), मोहल्ला रोशनगंज, वार्ड 13, सीकर
7. अब्दुल माजिद उर्फ अद्दास पुत्र असरार अहमद (21), मोहल्ला जमीदारान वार्ड 12, सीकर
8. मोहम्मद मारुफ पुत्र फारुक इंजीनियर, डी 105, संजय नगर, झोटवाड़ा, जयपुर
9. वकार अजहर पुत्र मोहम्मद तस्लीम रजा, 20 पुराना चूड़ीघरों का मोहल्ला, पाली
10. बरकत अली पुत्र लियाकत अली (28), मकान नं 8, हाजी स्ट्रीट, शान्तिप्रिय नगर, जोधपुर
11. मोहम्मद साकिब अंसारी पुत्र मोहम्मद असलम (25), ए 45, बरकतुल्ला कॉलोनी, जोधपुर
12. अशरफ अली खान पुत्र साबिर अली (40), 653, लायकान मोहल्ला, जोधपुर
 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129