Responsive Ad Slot

Latest

latest

राहगीरों के कंठ तर करने की जगा रहे अलख, बुलाई 7 मार्च को बैठक

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के एक नहीं अपितु 20 जगहों पर भीषण गर्मी में राहगीरों को पेयजल उपलब्ध हो इसकी फिक्र समाजसेवी एसकेएस चौहान ने शुरू कर दी है। उन्होंने सदैव इसी तरह के कार्यों में अग्रणी रहकर कार्य किया है। अब यह नया कदम बड़े रूप में उठने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'बंधुओ
गर्मियों में प्याऊ लगाने की हमारी पुरानी परम्परा एवम संस्कृति रही है। यही सोचकर मन मे विचार आया है कि शिवपुरी शहर में हर जगह ठंडा पानी उपलव्ध हो सके इसके लिए 20 पॉइंट चिन्हित किये गए है। इन पर वाटर कूलर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए सभी की सहभागिता अपेक्षित है। इस हेतु सभी समाज सेवी संस्थाओं, क्लब, समाजसेवी व्यक्तियों एवम विभिन्न संस्थाओं की बैठक मंगलम में 7 मार्च रविवार को दोपहर 2 बजे रखी गई है ।
सभी सादर आमंत्रित है।
निवेदक
एसकेएस चौहान
-
ये पॉइंट चिन्हित
1.रेलवे स्टेशन
2.बस स्टैंड
3.पोहरी चौराहा
4.लॉयन्स चौक
5.कलेक्ट्रेट उत्तरी कोना
6.मंगलम जय स्तंभ चौक
7.अग्रसेन चौक
8.गुरुद्वारा चौक
9.माधव चौक
10.सब्जी मंडी
11.न्यू ब्लॉक चौराहा
12.चौदह नम्बर कोठी
13.झासी तिराहा
14.गुना बाईपास
15.ग्वालियर वायपास
16.फतेहपुर चौराहा
17.परशुराम चौक
18.तीन बत्ती 
19.पुरानी शिवपुरी चौक
20.मुख्य बाजार

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129