रोने की आवाज सुन पहुंचे लोग
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर स्थित फलीचढा ग्राम में शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब स्कूल के बाथरुम में एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पास ही खेल रहे क्लास 11 के यशपाल ने नवजात के रोने की आवाज सुनी तो पास गया। बाथरूम के बाहर से ताला जड़ा हुआ था। शिक्षक नीरज को बताया। जानकारी सरपंच पति से होकर पुलिस तक गई। तब जाकर बालक को देखा तो जमीन पर पड़ा था। बिना छत के बाथरूम की 7 फीट ऊंची दीवार से बालक को फेंका। जिस हाल में था लगा उसके दोनों पैर पकड़कर उसे फेका गया। बाद में उसे मावली अस्पताल ले गए जहां नाल काटकर इलाज किया। बालक खबर लिखे जाने तक ठीक था। पुलिस नवजात फेकने वालों की तलाश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें