ऑटो बस भिड़ंत में ऑटो सवार 10 की मौत हो गई। ग्वालियर में पुरानी छावनी स्थित आनंदपुर ट्रस्ट हॉस्पिटल के सामने एक ऑटो और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें ऑटो में सवार 10 लोग मौत का शिकार हो गए जिनमें 9 महिलाएं शामिल हैं। बस मुरैना से ग्वालियर की ओर जा रही थी।
मंत्री सिंधिया ने हार्दिक संवेदना
अति दुखद, हृदयविदारक! आज सुबह गंगा मालनपुर, ग्वालियर, में बस-ऑटो भिड़ंत में मारे गए 13 लोगों, अधिकांशतः महिलाओं, के लिए शोक-संतप्त प्रार्थना और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना।
@YRScindia
-
सांसद सिंधिया ने जताया शोक
ग्वालियर में सड़क हादसे में मृतकों को सिंधिया ने श्रदांजलि व्यक्त की
ग्वालियर। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में ऑटो एवं बस के टक्कर में हुए दर्दनाक हादसे में मृत हुए लोगों के प्रति गहरी वेदना एवं अपनी विनम्र श्रदांजलि व्यक्त की है एवं शोक संतप्त परिवारों को ईश्वर इस गहन दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे ऐसी कामना की है। सिंधिया ने कहा कि इतनी सारी अमूल्य जिंदगियों का असमय हमारे बीच से चले जाना बहुत दुखद है।
मैं शासन से अनुरोध करता हूँ कि पीड़ित परिवारों को तत्काल उचित मुआवजा प्रदान करके राहत प्रदान किया जाए। सिंधिया ने जिला प्रशासन से भी बात करके पीड़ित परिवारों को तत्काल मदद पहुचाने का आग्रह किया है एवं अनुरोध किया है कि ट्रैफिक का ऐसा प्रबंध किया जाए कि भविष्य में इस प्रकार के दर्दनाक हादसे की पुनरावृत्ति न हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें