300 घनमीटर रेत का किया विनिष्टीकरण
वन विभाग ने 11 अवैध रेत परिवहन की ट्रोली जब्त की
मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश को खनिज भू माफियाओं से मुक्त कराने के कड़े निर्देशों के तहत मुरैना जिले में कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन और पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे के नेतृत्व में खनिज माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। 27 फरवरी को मुरैना विकासखंड के भानपुर जेतपुर और चंबल राजघाट के समीप जिला एवं पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम नेे 2500 ट्रोली अवैध डम्प रेत को नष्ट किया। इस रेत की बाजार कीमत प्रति ट्रॉली 4500 से लेकर 5000 रूपये के भाव से कुल सवा करोड़ रूपये बताई गई है।जिले में 8 फरवरी में 27 फरवरी 2021 तक 20 अवैध परिवहन के मामले पंजीबद्ध किये। इनमें 9 वाहन ईंटो की, 8 वाहन खण्डा पत्थर, 1 वाहन फर्सी पत्थर और 2 वाहन गिट्टी की जप्त की गई है। इन खनिजों की कीमत 18 लाख 46 हजार रूपये बताई गई है। 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। लगभग 300 घनमीटर रेत का विनिष्टीकरण किया गया है जिसकी कीमत डेढ़ लाख रूपये बताई गई है। वन विभाग द्वारा 11 रेत के अवैध वाहन जब्त किये गये हैं। रेत की कीमती 65 लाख रूपये बताई गई है। 8 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक 2 करोड़ 9 लाख 96 हजार रूपये कीमत का 35 अवैध खनिज वाहन जब्त कर कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें