शिवपुरी। बुजुर्गों में वेक्सीन के प्रति संजीदगी देखने को मिल रही है। वे दूसरों को प्रेरित भी कर रहे हैं। इन्ही में शामिल मंगलम संस्था के मानसेवी सचिव राजेन्द्र मजेजी जी की माता जी श्रीमती धनकुंवर मजेजी जिनकी उम्र 96 साल हो चुकी। आज विवेकानन्द कालोनी शिवपुरी से जिला अस्पताल पहुंचीं। राष्ट्रपति अवार्डेड अलका श्रीवास्तव से वेक्सीन लगवाई। उन्होने बताया कि वेक्सीनेशन करवा कर अच्छा लगा बिल्कुल भी डर नही लगा और हम अब कोरोना नाम की बिमारी से सुरक्षित है। ये टीका सभी को लगवाना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें