गुना। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 9000 के इनामी और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल पहुंचाया।
जिले में अपराध पर लगाम लगाने और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों फरार इनामी आरोपियो वारंटीओ की धरपकड़ हेतु गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा दिए जा रहे निर्देशों के परिपालन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, एसडीओपी बीपी तिवारी के मार्गदर्शन में गुना पुलिस ने चोरी लूट हत्या का प्रयास मारपीट आदि के 6 मामलों में फरार एवं एनएसए के आरोपी को गिरफ्तार कर ग्वालियर सेंट्रल जेल पहुंचा कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की उल्लेखनीय है कि राजा पारदी के लगातार फरार रहने के चलते विभिन्न अपराधों में उस पर 9000 का इनाम घोषित किया गया था
गुना जिले के धरनावदा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बिलाखेड़ी के निवासी राजा पारदी पुत्र बगदी पारदी उम्र 30 साल की आपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए एवं लंबे समय से फरार होने के चलते जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा फरार आरोपी राजा पारदी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिनांक 19 मार्च 2021 को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 3 के तहत 3 माह के लिए निरोधादेश का आदेश पारित किया था। उक्त आदेश के पारित होते ही गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने राजा पारदी की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया टीम द्वारा आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी गई एवं मुखबिर की सूचना पर राजा पारदी को कैंट थाना अंतर्गत आने वाले सिंगवासा गांव से गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे ग्वालियर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई में धरनावदा थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ,उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल थाना कोतवाली, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक आमोद सिंह राठौर, सहायक उपनिरीक्षक राम गोपाल तोमर प्रधान आरक्षक अजेंद्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विष्णु त्रिपाठी,आरक्षक कुलदीप भदौरिया ,आरक्षक माखन चौधरी ,आरक्षक आदित्य कौरव आरक्षक रघुकुल मिश्रा, आरक्षक भूपेंद्र खटीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है टीम को गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें