मुरैना। नगर निगम मुरैना सुंदर एवं सुव्यवस्थित रूप से दिखे। इसके लिये नगर निगम व एसडीएम तथा पुलिस द्वारा विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अधिकारी पूरी प्लानिंग के साथ हनुमान चौराह पर लगने वाले हाथ ठेलों को व्यवस्थित रूप से शिफ्टि करायें, जिससे हाथ ठेलों को अपना व्यापार करने में रोज-रोज हाथ ठेला हटाने की की व्यवधा उत्पन्न न हो। ये निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन और पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय ने गुरूवार को नगर भ्रमण के समय अधीनस्थ अधिकारियों को दिये। भ्रमण के समय नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम श्री आरएस बाकना, संबंधित टीआई व ट्राफिक प्रभारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने हनुमान चौराह पर पहुंचकर वहां लगने वाले हाथ ठेला स्थल का मौका मुआयना किया। जहां ठेले गुरूवार को हाथ ठेला नहीं लगाये गये थे, जिन्हें रूई की मंडी शिफ्ट कराया गया था। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रूई की मंडी में पहुंचे। जहां हाथ ठेलों वालों से उनकी कठिनाईयों को सुना और उन्हें बाजार के नजदीक वाले हॉकर्स जोन में शिफ्ट करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने कहा है कि हनुमान चौराह पर लगभग 700 हाथ ठेला लगाये जाते है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम, नगर निगम कमिश्नर, पुलिस के संयुक्त रूप से बैठकर कार्ययोजना बनाने तथा हाथ ठेले वालों का पंजीयन कराने के बाद उन्हें स्थल का चयन करायें। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के बगल में लगने वाले ठेला स्थल, मेला ग्राउण्ड के सामने हॉकर्स जोन स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि कलेक्टर बंगले के सामने टैक्सी स्थल को सहमति के आधार पर मेला ग्राउण्ड में शिफ्ट करने का आश्वासन टैक्सी संचालकों को दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें